विशेषज्ञ
आदर्श रंजन
रिसर्च एनालिस्ट, टेक्नोलॉजी एंड सोसायटी प्रोग्राम
के बारे में
आदर्श रंजन कार्नेगी इंडिया में एक रिसर्च एनालिस्ट हैं, जहां उनके रिसर्च का फ़ोकस AI और उभरती प्रौद्योगिकियों, डिजिटल बदलाव और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप पर है। उनके मौजूदा रिसर्च का विषय है विकासशील देशों में AI कंप्यूटिंग और डिजिटल बदलाव पर भारत की विकसित हो रही नीतियां।
उनकी दिलचस्पी जिन विषयों में है, वे हैं तेज़ी से बढ़ रहे AI इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रभाव का पता लगाना जिनमें जलवायु पर असर भी शामिल है, बढ़ती भू-राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के दौर में टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप की अहमियत, और जलवायु में बदलाव से पैदा हुए जोखिमों को कम करने में टेक्नोलॉजी की भूमिका।
आदर्श ने यूनाइटेड किंगडम के युनिवर्सिटी ऑफ ससेक्स से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स डिग्री और भारत के शिव नादर युनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में बैचलर्स डिग्री हासिल की है।
संबद्धता
विशेषज्ञता के क्षेत्र