विशेषज्ञ
चारुकेशी भट्ट
रिसर्च एनालिस्ट, टेक्नोलॉजी एंड सोसायटी प्रोग्राम
के बारे में
चारुकेशी भट्ट कार्नेगी इंडिया में एक रिसर्च एनालिस्ट हैं, जहां उनके काम का फ़ोकस उभरती प्रौद्योगिकियों और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के आपसी रिश्तों पर है। उनका मौजूदा रिसर्च इस बात पर केंद्रित है कि AI जैसी प्रौद्योगिकियों की तरक्की वैश्विक निरस्त्रीकरण ढाँचों और सुरक्षा मानदंडों को कैसे आकार दे रही है।
कार्नेगी इंडिया में उनके पहले के शोध-कार्यों का फ़ोकस रहा है आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का सामरिक इस्तेमाल, ग्लोबल साउथ यानी विकासशील देशों में डेटा गवर्नेंस की चुनौतियां और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरते रणनीतिक परिदृश्य। उनकी दिलचस्पी उभरती हुई अहम प्रौद्योगिकियों और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर उनके असर के संदर्भ में वैश्विक शासन से जुड़े सवालों पर विचार-विमर्श करने में है।
चारुकेशी ने जवाहरलाल नेहरू युनिवर्सिटी, नई दिल्ली से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।
संबद्धता
विशेषज्ञता के क्षेत्र