विशेषज्ञ
वृंदा सहाय
रिसर्च एनालिस्ट, सिक्योरिटी स्टडीज़ प्रोग्राम
के बारे में
वृंदा सहाय कार्नेगी इंडिया में सिक्योरिटी स्टडीज़ प्रोग्राम की एक रिसर्च एनालिस्ट हैं। उनके काम का फ़ोकस हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बदलते रणनीतिक परिदृश्य के संदर्भ में भारत की विदेश और सुरक्षा नीति पर है। उनका मौजूदा रिसर्च मल्टीलेटरल फ्रेमवर्क और ग्लोबल गवर्नेंस के विकास की पड़ताल करता है, जिसमें खास ज़ोर है क्वाड और ब्रिक्स जैसे मंचों पर भारत की भूमिका और विकासशील देशों के बीच एक लीडर के तौर पर उसकी पोज़िशन पर। वो एक ऐसे प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं जो भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघनों और सरहदी समुदायों पर इसके असर का विश्लेषण करता है।
उनके लेख द प्रिंट, द डिप्लोमैट और ग्रिमशॉ रिव्यू ऑफ़ इंटरनेशनल अफेयर्स में प्रकाशित हुए हैं। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशंस में मास्टर्स डिग्री हासिल की है।
संबद्धता